बुजुर्ग महिल के साथ हुई लुटपाट, स्वर्गवासी पति का झांसा देकर चाँदी के कंगन किए पार

बिलासपुर।जिले से लूट की एक नई वारदात सामने आई है। लुटेरों ने मृत पति का पैसा दिलाने का झांसा देकर चांदी के कंगन सहित नगदी 1500 रुपये लूटकर हुआ फरार। दरअसल, बिलासपुर जिले के तखतपुर निवासी 50 वर्षीय सुरुजबाई चश्मा बनवाने के लिए बाजार गई हुई थी। उसे आकेला देख कुछ नकाबपोश लुटेरों ने पहले उसे मारे हुए पति का पैसा दिलाने की बात कहकर उससे बात की फिर अपने झांसे में फांसाकर उसके पास से झांसा देकर चांदी के कंगन और 1500 रुपये नगदी लूटकर फरार हो गये। महिला चीखी लेकिन तब तक लुटेरे वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सुरुज बाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आस-पास के लोगों ने इस बात की सूचना तखतपुर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला स पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरा मामला कैंद हो गया जिसके मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।



