अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल
सड़क दुर्घटना: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती घायल, महिला के दोनों पैरों को कुचला

नेशनल हाईवे- 30 पर बोड़ला की ओर से चिल्फी घाटी के तीसरे मोड़ पर बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार हो गए। ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरने के बाद महिला के दोनों पैर पहिए से बुरी तरह से कुचल गए। वहीं उसके पति को मामूली चोट आई है। घायल महिला को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। ग्राम घुघरी खुर्द निवासी शिवप्रसाद चंद्रवंशी अपने पत्नी सती बाई के साथ कुंडपानी (बोक्करखार) से लौट रहा था। चिल्फीघाट उतरते समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए।