कवर्धा : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,साथ ही साथ देनेवाले रिश्तेदार भी हुए अंदर
कवर्धा। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करनेवाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महीने तक हैदराबाद और आगरा में छिपकर पुलिस को चकमा दे रहा था। इस दौरान आरोपी के पिता, मामा और दोस्त उसकी मदद करते रहे। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 27 फरवरी 2022 की है। अपने दोस्त की मदद से आरोपी ने शादी का झांसा देकर 17 साल की लड़की को उसके घर से अगवा किया।
मोटर साइकिल पर बैठाकर उसे बिलासपुर ले गए। वहां से आरोपी बस में पीड़िता को बैठाकर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) ले गया। इस काम में आरोपी के दोस्त ने उसकी मदद की। आरोपी के पिता को इसकी जानकारी थी। उसने आरोपी बेटे की मदद के लिए उसे 10 हजार रुपए भिजवाया। इस बीच पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो पकड़े जाने के डर से आरोपी के मामा ने दोनों को हैदराबाद से अपने परिचित के ठेकेदार के पास आगरा (उप्र) भेज दिया।
दोस्त के मोबाइल से घर में कॉल किया, तब लोकेशन ट्रेस
जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया था। इस बीच आगरा (उप्र) में छिपकर रह रहे आरोपी ने नए मोबाइल नंबर से अपने घर में कॉल किया। जांच में पता चला कि वह नंबर आरोपी के दोस्त का है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो आरोपी का लोकेशन ट्रेस हुआ। टीआई संतराम सोनी ने तत्काल एक टीम बनाई। यह टीम आगरा पहुंची और आरोपी के संभावित ठिकानों दबिश दी। तभी आगरा रेलवे स्टेशन पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अपहृत लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया।
अपहृत लड़की की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि
बरामदगी के बाद पुलिस ने अपहृत लड़की की मेडिकल जांच कराई, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई। विवेचना के दौरान नाबालिक आरोपी का सहयोग करने के आरोप में उसके पिता, मामा व दोस्त के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)(ढ), 366( क ), 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अपहरण में उपयोग किए मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के मामा ने उक्त मोटर साइकिल का नंबर प्लेट निकाल दिया था और उसका उपयोग कर रहा था।