अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंराज्य-शहररायपुर जिला

भोजपुरी के सुपरस्टार लगाएगे छत्तीसगढ़ मे ठुमके

भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी की राह तमाम अभिनेत्रियों से थोड़ी अलग दिख रही है। इन्होंने अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों की तरफ भी रुख किया है। काजल छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ इश्क लड़ाती नजर आएंगी। पटना में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस फिल्म की घोषणा की गई। इसमें प्रसिद्ध लेखक-गीतकार-संगीतकार व लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी, फिल्म के निर्माता अमित सिंह, निर्देशक राजीव मौजूद रहे।

लीड रोल में मन कुरैशी

फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले रायपुर के एक होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फिल्म ‘इश्क कयामत’ का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रहे हैं। फिल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं। फिल्म के विषय मे निर्माता अमित कुमार कहते हैं कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। बड़े कैनवास के साथ इस फिल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं। फिल्म का प्रदर्शन दोनों भाषाओं में किया जाएगा।कार्यक्रम में मौजूद लोग।

दोनों भाषाओं में प्रदर्शित होगी फिल्म

फिल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में की जाएगी और भव्य तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म के बारे में निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं कि ये फिल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी। दोनों भाषाओं के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाएं इसलिए इसे अलग-अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button