अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिलास्वास्थ्य

विश्वदीप स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया एवं बच्चों को वैक्सीन भी लगाया गया!

तहलका न्यूज दुर्ग 07अप्रैल 2022/ आज विश्व दीप स्कूल दुर्ग में विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, डॉ. आर.के. खण्डेलवाल नोडल अधिकारी, डॉ. सी.बी.एस.बंजारे आई.डी.एस.पी. नोडल अधिकारी, संजीव दुबे सीपीएम दुर्ग, रीतिका सोनवानी एपीडेमोलाजिस्ट, विश्वदीप स्कूल के प्राचार्या सिस्टर क्रिस्टी , समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ के उपस्थिति में मनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए थीम ‘‘ हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य‘‘ है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, स्वच्छ एवं गर्म खाना का उपयोग करें, प्लास्टिक का उपयोग न करे, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे, जिससे वातावरण शुद्व होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक मिनट में संक्रमित हवा से प्रति मिनट 13 लोगो के फेफडे में संक्रमण, हृदय रोग एवं हृदय घात होने से मृत्यु होती है। हमें भी इस दिवस के उपलक्ष्य में अपनी और अपने परिवार के सेहत का ख्याल रखना चाहिए, साथ ही किसी भी समस्या या परेशानी होने पर डॉक्टर का सलाह लेनी चाहिए।
विधायक अरूण वोरा विधान सभा क्षेत्र दुर्ग शहरी द्वारा उपस्थिल लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के संबंध में उदबोधन दिया गया। जिसमें अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए अपने जीवन शैली में बदलाव करने की जरूरत है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण की सुरक्षा करें। जिससे हम सभी स्वस्थ रहेे।
वर्तमान में मौसम परिवर्तन होने कारण तेज गर्मी व लू चल रहा हैे! अपनी सुरक्षा बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर में रहें, खुब पानी पियें ,एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसी अवसर पर आज विश्वदीप स्कूल में 280 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाया गया।

Related Articles

Back to top button