पुलिस के चुंगल से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! 5 सटोरियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही!
तहलका न्यूज दुर्ग / चौकी अंजोरा क्षेत्रांतर्गत धड़ल्ले से सट्टे कारोबार चल रहा था, ग्राम थनौद एवं बिरेझर में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्यवाही गई, ग्राम थनौद में 03 सट्टेबाजों को तथा ग्राम बिरेझर में 02 सट्टेबाजों को सट्टा खिलाते पकड़े गए! आरोपीगणों के पास से लाखों रूपये की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम कुल 45000रू. जप्त किया। आरोपीगणों के विरूद्ध अप. क्रमांक 0/220/22 धारा 4क जुआ एक्ट के तेहत कार्यवाही किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर, गोविंद साहू, ब्रिजमोहन!
आरोपीगण:-
( 1 ) गब्बर उर्फ कमलेश यादव उम्र 38 साल पता ग्राम थनौद चौकी अंजोरा जिला दुर्ग (फरार) केजू देवांगन पता शंकर नगर दुर्ग जप्त रूपए 12500/रु.
(2) तौफिक मोहम्मद पिता मजिद मोहम्मद उम्र 34 साल पता ग्राम थनौद चौकी अंजोरा जिला दुर्ग जप्त रूपए 8000/रु.
(3) विमल धनकर पिता विश्वनाथ धनकर उम्र 32 साल पता ग्राम थनौद चौकी अंजोरा जिला-दुर्ग जप्त रूपए 9,500/रु.
(4) नितेश हुमने पिता टीकाराम हुमने उम्र 24 साल पता केसर नगर राजनांदगांव जप्त रूपए 8,800/रु.
(5) पीयूष हुमने पिता सुनील हुमने उम्र 20 साल पता केसर नगर राजनांदगांव जप्त रूपए 6,200/रु.