अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

सड़क चौड़ीकरण के दौरान हुआ हादसा,PWD का जारी है ‘जानलेवा’ तोड़फोड़

रायपुर । जिले के दलदल सिवनी इलाके में PWD सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़-फोड़ कर रहा है। कई दुकानों और मकानों को JCB की मदद से हटाया जा रहा है। इसी बीच लापरवाही की वजह से एक मकान का बड़ा हिस्सा लोगों की तरफ जा गिरा। भागकर सभी ने अपनी जान बचाई।लोग नीचे खड़े थे और तारों में धमाका हुआ।

मोवा से दलदल सिवनी मांढर, टेकारी तक आगे चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी वजह से सड़क के किनारे बने मकान और दुकान हटाए जा रहे हैं। तोड़-फोड़ की कार्रवाई के एक वीडियो में दिख रहा है कि बुलडोजर की वजह से मकान का बड़ा हिस्सा लोगों की तरफ लुढ़क गया। मकान की ऊपरी दीवार सड़क के ऊपर तार से टकराई, तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली। कई घरों की बिजली तक गुल हो गई। तोड़-फोड़ कर रहे अफसरों ने भी लापरवाही बरतते हुए लोगों का जमघट लगने दिया, हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, मगर कोई चपेट में आता तो मलबे में दबने से किसी की जान भी जा सकती थी।

पार्षद ने जताया ऐतराज
इलाके की पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चक्कर में ये घटना हुई। किसी को चोट तो नहीं आई मगर लोगों के घरों की बिजली चली गई है। हमने अफसरों से बात की है वो इसे ठीक कर रहे हैं। हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो तोड़-फोड़ की कार्रवाई वाली जगह से दूर रहें।

Related Articles

Back to top button