सरेआम जारी रहा मौत का खेल,सीट नही मिलने से गाड़ी की स्टेपनी पर ही लटका ग्रामीण

रायपुर : से बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सड़क पर सरेआम मौत खेल कैमरे में कैद हुआ है। एक ग्रामीण SUV (टैक्सी) में सीट हासिल नहीं कर पाने की वजह से,वह गाड़ी की स्टेपनी पर ही लटक गया। इसी तरह उसने सफर पूरा किया। ज्यादा सवारी लादने के लालच में गाड़ी के ड्राइवर ने भी ग्रामीण को रोका नहीं और पूरी रफ्तार में गाड़ी ड्राइव करता रहा। बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सड़क पर इस तरह से सवारियों की ओवर लोडिंग आए दिन होती रहती है।
विधानसभा की ओर सड़क पर ये स्थिति बनी तो रायपुर के नागरिक डॉ निंदर चावला ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए रायपुर की पुलिस से भी की है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी साफ दिख रहा है। अब पुलिस जल्द ही इस टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। पहले भी इस तरह के बाइक सवारों के वीडियोज पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।