18 मार्च को होगी “बच्चनन पांडे” रिलीज़ , एक्सपर्ट बोले-बॉलीवुड के अच्छे दिन शुरू

बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट-स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री और ट्रेड मेंबर्स की उम्मीदें बड़ा दी हैं।4 मार्च से, महाराष्ट्र के 14 शहरों और जिलों के सिनेमाघरों को 100% ऑक्यूपेंसी के साथ ऑपरेट करने की अनुमति मिल गई है। वहीं अब तक केरला, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात आदि जैसे कई राज्यों में सिनेमाघरों को 100% ऑक्यूपेंसी की परमिशन भी मिल चुकी है। सरकार के इस फैसले के बाद इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस महीने में ही फिल्मी व्यापार कई गुना बढ़ जाएगा।
बता दें, इस महीने की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ जो 18 मार्च को रिलीज होगी। प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जोहर ने अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने का दावा कर रहे है।

अक्षय की फिल्में सोने पर सुहागा की तरह हैं: गिरीश जोहर
गिरीश कहते है, “इस बात में कोई दोराए नहीं हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जलवा बिखरने में पूरी तरह से काबिल हैं। पिछले कुछ साल के रिकार्ड्स इस बात को साबित करते हैं। इस बार भी इंडस्ट्री को उनकी फिल्म से बहुत उम्मीद है। काफी महीनों बाद, थिएटर में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ऑडियंस फिल्म देखेंगी। बच्चन पांडे हार्डकोर कमर्शियल एंटरटेनिंग फिल्म है जिसका इंतजार हिंदी ऑडियंस काफी वक्त से कर रही है। मुझे यकीन हैं की बॉक्स ऑफिस पर ये अपने पहले ही दिन से जलवा बिखेरने में कामयाब रहेंगी। आम तौर पर इस तरह की कमर्शियल फिल्मों की शुरुआत अच्छी होती है और अक्षय की फिल्म सोने पर सुहागा की तरह है|



