चड्डी बनियान गिरोह मे पुलिस को मिला क्लू,घर के भेदिया ने ही डाला था डाका

रायपुर । देवपुरी डकैती में पुलिस को चड्डी बनियान गिरोह का क्लू मिला है। आमतौर पर ओडिशा और महाराष्ट्र का गिरोह इसी तरह घर में घुसकर वारदात करता है। डकैती के दौरान एक डकैत ने कहा था- दीदी अकेली सोती है। वहीं पैसे रखे हैं। डकैत गिरोह के बीच आपस में हुई बातचीत से पुलिस को शक है कि पूरी घटना में कोई न कोई घर का भेदिया शामिल है। उसे पूरी जानकारी थी कि परिवार के सदस्य कहां सोते हैं और पैसे भी कहां रखे जाते हैं। पुलिस और साइबर सेल के साथ क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें डकैतों की तलाश में जुटी है।
हालांकि वारदात के 42 घंटे बाद भी पुलिस मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू की मोपेड को नहीं खोज पाई है। मोपेड की तलाश माना के पास जाकर अटक गई है। पुलिस को मोपेड का फुटेज माना के आउटर तक ही मिला है। उसके बाद न तो मोपेड लावारिस हालत में मिली और न ही डकैतों का कोई फुटेज मिला है। अफसर ये भी शक कर रहे हैं कि डकैत मोपेड लेकर अभनपुर होते हुए वहीं की बाइपास से नवा रायपुर की ओर निकल गए हैं। डकैतों ने केवल बनियान और चड्डी पहनी थी।
इसलिए पुलिस को सीमावर्ती राज्यों के चड्डी-बनियान गिरोह पर शक है। दो साल पहले रायपुर और धमतरी पुलिस ने एमपी के चड्डी-बनियान गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा था। उन्होंने राज्य के अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक 80 से ज्यादा चोरियां की थी।