अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशप्रदेशब्रेकिंग न्यूजसियासत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, रणदीप सुरजेवाला ने की पुष्टि

देश में कोरोना वायरस के मामले भले ही कम हो गए हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें हल्का बुखार और कुछ लक्षण विकसित हुए हैं और उसने खुद को अलग कर लिया है। उन्हें आवश्यक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ऐसे में सोनिया गांधी के 8 जून प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर जाएंगी, इस पर संशय बन गया है। बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Related Articles

Back to top button