रेस्टोरेंट के डक्टिंग सिस्टम मे लगी आग,मौके रहते ही पाया गया काबू

बिलासपुर।जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक रेस्टोरेंट के डक्टिंग सिस्टम में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। दमकल की मदद से आग को महज आधे घंटे के भीतर ही बुझा लिया गया। हालांकि, किचन में लगी आग, ज्यादा फैल नहीं पाई और बड़ा हादसा टल गया। शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा है। 
श्रीकांत वर्मा मार्ग में रोल एंड शोल रेस्टोरेंट संचालित है। यहां शाम करीब 7.30 बजे किचन में लगे डक्टिंग सिस्टम से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें से आग की लपटें उठने लगी। इधर, आग लगने की खबर रसोइया ने मैनेजर और मालिक रितेश साह को दी। रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस के साथ ही नगर सेना के दमकल शाखा को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में दमकल भी वहां पहुंच गई। विद्युत कंपनी से बिजली सप्लाई बंद कराई और फिर रेस्टोरेंट में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया।दमकल कर्मियों ने बताया कि जिस समय किचन के डक्टिंग सिस्टम में आग लगी थी, तब वहां रेस्टोरेंट के कर्मचारी काम कर रहे थे। इसके साथ ही रेस्टारेंट में 10-12 ग्राहक भी मौजूद थे। आग की लपटें ज्यादा तेज नहीं थी। शार्ट सर्किट से चिंगारी उठने से आग लगी थी। आग की लपटें तेज होती तो रेस्टोरेंट में जन हानि होने की आशंका थी।



