ट्रेंडिंग न्यूज़दिल्ली
सीजफायर उल्लंघन पर भड़के सहवाग: कहा – ‘पाकिस्तान कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी’

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा फिर से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, “कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।”
दरअसल, दोनों देशों के बीच संघर्षविराम को लेकर आपसी सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर विश्वासघात करते हुए जम्मू, सांबा और राजौरी क्षेत्रों में ड्रोन अटैक और गोलीबारी कर दी। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सहवाग की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों का गुस्सा भी पाकिस्तानी हरकतों के खिलाफ भड़कता दिख रहा है।