अपना जिलाकोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

शराब बंदी पर जमकर चल रहा है विरोध

कोरबा । शहर में रामपुर शराब दुकान के बाद आबादी वाले क्षेत्र में स्थित अन्य दुकानाें का भी विराेध तेज हाे गया है। मंगलवार काे जहां ट्रांसपाेर्टनगर से शराब दुकान हटाने के लिए सिक्ख समाज ने माेर्चा खाेल दिया ताे शनिवार काे दर्री के लाटा में सर्वदलीय मंच ने शराब दुकान के विराेध में आंदोलन किया।

काेराेना काल में पिछले दाे वित्तीय वर्ष के शुरुआत में लाॅकडाउन लगे हाेने से शराब दुकानाें का विराेध नहीं हुआ था, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य हाेने के साथ ही नगर निगम के आबादी वाले क्षेत्राें में स्थित शराब दुकान का विराेध तेज हाे गया है।रामपुर शराब दुकान काे हटाने 10 दिन से पथर्रीपारा पार्षद चंद्रलाेक सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लाेगाें का आंदोलन जारी है। इस विराेध प्रदर्शन के बाद मंगलवार से ट्रांसपाेर्टनगर स्टेडियम के सामने स्थित शराब दुकान के विराेध में सिक्ख समाज ने आंदोलन शुरू कर दिया, जाे अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं।

आप के बाद शनिवार काे सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा समेत यूथ मुस्लिम कमेटी व यंग मेमन जमात के 100 से ज्यादा लोगों ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन काे अपना समर्थन दिया। इसी तरह शनिवार से दर्री के लाटा स्थित शराब दुकान हटाने की मांग पर आंदोलन शुरू हाे गया है।इस तरह 10 दिन के भीतर शहरी क्षेत्र में ज्यादा कमाई वाले 3 शराब दुकानाें के विराेध और हटाने की मांग ने आबकारी विभाग को चिंता में डाल दिया है। प्रशासन आबकारी विभाग के राजस्व काे बनाए रखने के लिए शराब दुकान काे हटाने के बजाय आश्वासन देकर आंदोलन शांत कराने के प्रयास में जुटा है।

Related Articles

Back to top button