अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायगढ जिला

जादू टोने के कारण माँ नहीं बन पा रही थी पत्नी,पति ने वृद्धा को उतरा मौत के घाट

रायगढ़ । कापू के चाल्हा जंगल में गुरुवार को हुई तीन हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसपी ने प्रेस कॉंफ्रेंस में मामले का खुलासा किया। हत्या की वजह महुआ बीनने को लेकर विवाद और टोने की आशंका बताई गई है। हत्यारोपी मृतकों के रिश्तेदार ही हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई टांगी, पत्थर और डंडा बरामद किया है। आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।एसपी अभिषेक मीना ने बताया कि हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आसपास पत्तों और जमीन पर खून के छिंटे मिले थे। थोड़ी ही दूर पर एक झाला (घास-फूस की अस्थायी झोपड़ी) दिखी। पुलिस को शंका हुई कि हत्या के तार इस झाला से जुड़े हो सकते हैं।

वहां पहुंचकर देखा तो पुलिस को यहां फूलसाय और उसकी पत्नी दुनी बाई मौके पर मिले। पुलिस ने दोनों से बात की और उन्हें लेकर चाल्हा उनके घर पहुंची। दोनों से बात की तो गोल-मोल बातों से पुलिस को शंका हुई।घर पर फूलसाय का बेटा विकेश अगरिया और बहू कौशल्या अगरिया मिले। टीम ने पूरे परिवार से हत्या के विषय में पूछताछ की। कड़ाई करने पर गुरुवार को हुई अमृत लाल, दुहनी बाई और बच्ची अमृता की हत्या का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button