अवैध शराब के साथ दो अलग–अलग जगहों से दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

राजनांदगांव।जिले मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ व एसडीओपी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से खबर मिलने पर मोहारा ग्रामनिवासी मे शराब के कोचिया राजकुमार उर्फ गब्बर को मोहारा को अवैध रूप से मोटर साइकिल में शराब परिवहन करते पकडा गया हैं।
आरोपी के पास से 05 बोतल व 10 पौवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब और 23200 की राशि जप्त किया गया हैं व, वही ग्राम सलटीकरी निवासी तीरथ राम बंजारे को मोटर सायकिल में शराब परिवहन करते पकड़ा गया हैं, उसके पास से भी 30 पौवा अंग्रेजी शराब आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया हैं जिसकी कुल कीमत 23600/-है। आरोपीयो के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को एसीजीएम न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया हैं,न्यायिक अभिरक्षा में न्यायिक रिमांड प्राप्त कर उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश यादव व स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।