अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा: महिला से छेडछाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कवर्धा : पोंडी चौकी क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। चौकी में रिपोर्ट के एक घंटे के भीतर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चौकी प्रभारी मानसिंह ने बताया कि आरोपी मनोज उर्फ रिंकू पिता नकुल गोस्वामी पोंडी का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे भागवत मेडिकल स्टोर के पास एक महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 354, 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया। रिपोर्ट के एक घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया है।