अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंनारायणपुरप्रदेशराज्य-शहर

नारायणपुर कलेक्ट्रेट में मचा बवाल,पुलिस के लाठी चार्ज पर भड़के ग्रामीण

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में रावघाट परियोजना को लेकर शुक्रवार को बवाल मच गया। परियोजना के विरोध में हजारों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई। पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़कर ग्रामीण कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए, और जमकर नारेबाजी होती रही। ग्रामीणों का आंदोलन गुरुवार की दोपहर से जारी था। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को रोकने में नाकाम साबित हुई है। भीड़ जब बैरिकेड्स तोड़ रही थी तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। ग्रामीण रावघाट परियोजना को बंद करने की मांग पर अड़े हैं। आंदोलित ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के रावघाट से लौह अयस्क का उत्खनन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों कहते हैं कि यह हमारा अयस्क है और कंपनी इसकी चोरी कर रही है। 2 सप्ताह पहले BSP के कॉन्ट्रेक्टर देव माइनिंग कंपनी ने ट्रक से लौह अयस्क का परिवहन करना शुरू कर दिया था। जिसे इलाके के ग्रामीणों ने चोरी बताया और ट्रक को खोडगांव में ही खड़ा करवा दिया। जिसके बाद ट्रक से लौह अयस्क को खाली करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब थाने में इस मामले के संबंध में FIR करवानी चाही तो पुलिस ने नहीं की।

Related Articles

Back to top button