अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबालोद जिलाराज्य-शहर

मातम मे बदला खुशियो का माहौल,बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले भाई की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में है। में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने दोस्त के साथ निकला था। लौटने के दौरान उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

पचेड़ा निवासी दिलीप कुमार अपने दोस्त नवीन कुमार के साथ गुरुवार शाम को आस-पास के गांव में बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था। दोनों कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे। मगर रात हो चुकी थी। इस बीच रात को करीब 11 बजे के आस-पास दोनों ठेमाबुजुर्ग गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थी, जो अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी और दोनों युवक बगल के गड्‌ढे में गिर गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। इधर, इस घटना की जानकारी लोगों को तब लगी, जब रोड से गुजर रहे लोगों ने रोड पर पड़ी हुई बाइक देखी। इसके बाद बगल के गड्‌ढे में शव देखने पर दोनों का शव दिखाई दिए।

एक सप्ताह बाद थी शादी

हादसे के बाद राहगीरों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर दोनों की पहचान हुई है। इसके बाद पुलिस ने इनके परिजनों को घटना की सूचना दी। तब देर रात ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया है कि दिलीप की बहन की शादी एक हफ्ते बाद होनी थी। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। इसी शादी के लिए दिलीप कार्ड बांट रहा था। वहीं दोनों का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया गया है।

Related Articles

Back to top button