बस्तर BJP प्रतिनिधिमंडल पहुंचे दिल्ली,केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात करने पहुंचा। जिन्होंने बस्तर में हवाई सुविधा के सेवाओं का विस्तार करने हेतु बिंदुवार चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से कहा कि बस्तर के विकास के लिए बेहतर हवाई सुविधा की आवश्यकता है। औद्योगिक विकास में नगरनार एवं NMDC इस्पात संयंत्र बहुत जल्द प्रारंभ होनेवाला है। साथ ही लघु उद्योगों एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ावा के लिए बस्तर में पर्यटन के विकास के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी हवाई सुविधा आवश्यक है। हवाई मार्ग से बस्तर को नए शहरों से जोड़ने की भी मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि बस्तर में सड़क आवागमन के बाद रेलवे की सुविधा नगण्य है। इसलिए भी विमान सेवा की बेहद आवश्यकता है। जिसमें वर्तमान में विजिबिलिटी रिस्ट्रिक्टेड 5000 मीटर को हटाते हुए 2500 मीटर एवं वर्तमान में संचालित सेवा का निर्धारण करते हुए हैदराबाद जगदलपुर रायपुर एआई 9885 रायपुर- जगदलपुर -हैदराबाद, एआई 9886 रायपुर सुबह 10 बजे पहुंचने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने जगदलपुर को विशाखापट्टनम, भुनेश्वर, कोलकाता ,बेंगलुरु और मुंबई से भी जोड़ने की मांग की है। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने बताया कि, बस्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लेकर बस्तर के भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पिछले तीन दिनों से दिल्ली प्रवास पर है और बस्तर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से सीधे मुलाकात कर रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करने के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। जिनसे हवाई सेवाओं को बढ़ाने समेत कई तरह की मांग भी की गई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की मांग जो जल्द पूरा करने का मंत्री ने आश्वासन दिया है।