अपने ही दोस्त पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर।राजधानी मे चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोमोस खाने और शराब पीने के लिए पैसा नहीं मिलने पर युवक ने अपने दोस्त को चाकू से मारकर घायल किया था। आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में धारा 294,327,506 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना की गभीरता को देख्ते हुए पण्डरी पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर घटना के आरोपी कृष्णा सोनी उर्फ बाबू को घटना के कुछ ही देर में गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त बटनदार चाकू को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया एवं आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी कृष्णा सोनी उर्फ बाबू ( 22 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड सड्ढू थाना विधानसभा रायपुर है।प्रार्थी आनंद बारले 30 मार्च को रात में मोमोस खाने विज्ञान केन्द्र के पास दलदलसिवनी गया था। रास्ते मे पुराना दोस्त कृष्णा सोनी मिला। उसने प्रार्थी से मोमोस खाने और शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी। देखते ही देखते अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के बाएं जांघ एवं कुल्हा में चाकू मारकर चोट पहुंचाया और वहां से भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।