अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर,खैरागढ़ का करेंगे दौरा

रायपुर । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संचार विभाग प्रमुख ने एयरपोर्ट में पुनिया का स्वागत किया. इस दौरान पुनिया ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कल खैरागढ़ जाएंगे. आज प्रदेश संगठन की समीक्षा बैठक लेंगे.

पुनिया ने कहा कि मुख्य चुनाव के बाद अब तक तीन उपचुनाव हो चुके हैं तीनों में हम जीते हैं. उप चुनाव में भी हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठक होगी और विभिन्न मसलों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में संगठन के पदाधिकारी रहेंगे और अन्य तमाम लोग रहेंगे. उपचुनाव को लेकर कल खैरागढ़ जाऊंगा. कल वहां चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी.

वहीं खैरागढ़ उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए पुनिया ने कहा कि पहले भी तीन उपचुनाव हो चुके हैं. उसमें हमने जीता है और इस उपचुनाव में जबर्दस्त बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button