अन्य ख़बरेंअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कबीरधाम : रेणुका सिंग केंद्रीय राज्य मंत्री,भोरमदेव के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सामिल हुई,आजादी का 75 वॉ अमृत महाउत्सव के रूप में मनाया।

कवर्धा । भोरमदेव में आयोजित भोलेनाथ की स्थल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 75 वॉ अमृत महाउत्सव योग दिवस के रूप में मनाया जा गया । केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए योग दिवस के लिए भोरमदेव खजुराहो को चयनित किया गया है। जिसमे शासन प्रशासन और राजनीति और आस पास के लोग भी अंतरराष्ट्रीय योग का अभ्यास में लगभग 1500 सौ लोग शामिल हुए। मानवता के लिए एक साथ योग करने का आयोजन किया गया जिसमें सभी निरोग रहे सभी स्वस्थ रहे।

इस बार योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी’ है. साल 2015 में 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से शुआरम्भ किया गया था.जिसका नतीजा आज देश भर में जागरूकता आई है.भारत समेत पूरी दुनिया आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. आठ साल पहले इसी दिन पूरी दुनिया में हमारी योग विद्या का लोहा माना था और उसे इंटरनेशनल मंच पर मान्यता दी थी.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी’ है. इस भव्य इवेंट में दुनियाभर से 25 करोड़ से ज्यादा लोग भाग लिया.विदेश के अलावा देश में भी योग दिवस के इवेंट को बड़ा बनाने के लिए काफी तैयारियां की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में विशाल योगाभ्यास इवेंट में का आयोजन किया जिसमें. 15,000 से ज्यादा लोगों का नेतृत्व प्रधानमंत्री द्वारा किया गया . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में स्वस्थ रहने व योग करने को सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह,विजय शर्मा भाजपा प्रदेश मंत्री,मोती राम पूर्व विधायक, डॉ सिया राम साहू पूर्व विधायक, रामकुमार भट्ट जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र साहू महामंत्री, मंडल अध्यक्ष बोड़ला, भोरमदेव,जिले का कलेक्टर रमेश शर्मा, sp लाल उमेद सिंह, और सभी विभाग के अधिकारी,स्कूली बच्चों सामिल हुए।

Related Articles

Back to top button