अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

पेड़ से लटकी मिली बुजुर्ग की लाश ,पेड़ पर गमछे से लगा ली फांसी;

रायपुर।के उरला इलाके में रविवार की सुबह पेड़ से लटकी एक बुजुर्ग की लाश मिली। स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर टहल रहे थे तभी एक राहगीर की नजर लटकी हुई लाश पर पड़ी। उरला थाने में फोनकर लोगों ने इस बात की जानकारी दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। शव का मुआयना किया गया। इसके बाद शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उरला थाने की पुलिस ने बताया कि ये बुजुर्ग कौन हैं इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। अब पुलिस की टीम रायपुर के अलावा उरला इलाके से लगे दूसरे जिलों में भी इस बुजुर्ग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। बुजुर्ग ने एक गमछेनुमा कपड़े से पेड़ की टहनी पर फंदा डालकर जान दे दी।

अच्छे परिवार से होगा ताल्लुक
बुजुर्ग की ये लाश उरला के ग्राम अछोली के मोहता पाइप कंपनी के सामने पेड़ से लटकी मिली है। मरने वाले की उम्र करीब 65 के आस-पास बताई जा रही है। शरीर पर सफेद कुर्ता और धोती है। पुलिस ने उरला इलाके में अब तक जो पता-साजी की उससे यही बात सामने आई है कि ये उरला इलाके का रहने वाला नहीं है। किसी अच्छे, आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखता होगा।

पुलिस का अंदेशा है कि पारिवारिक या किसी और कारण से ये पैदल ही यहां भटकता हुआ पहुंचा और खुदकुशी कर ली। किसी तरह सुसाइड नोट या परिचय पत्र न मिलने से इस मौत के पीछे की असल वजह और मरने वाले की पहचान एक उलझी हुई गुत्थी बनी हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो यदि इस बुजुर्ग को पहचानते हों तो उरला थाने के नंबर 07714247132 पर जानकारी दे सकतें हैं।

Related Articles

Back to top button