अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

हो रही है आंदोलन तेज करने की तैयारी,पट्टे की लिस्ट पर भड़के नवा रायपुर के किसान:

नवा रायपुर के अधिग्रहण प्रभावित जिन गांवों में प्रशासन ने पट्टे के लिए सर्वे किया था उसकी लिस्ट ने विरोध को भड़का दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के अधिकतर लोगों को अपात्र की सूची में डाल दिया गया है। ग्रामीणों को यह मंजूर नही है। ऐसे में अब गांव-गांव में इसके खिलाफ बैठकों का नया दौर शुरू हुआ है।

किसानों ने बताया कि नवा रायपुर बनने से प्रभावित हुए 12 गांवों में सरकार ने सर्वे कराया था। उसमें से खपरी- कयाबाधां और झांझ पंचायतों में पात्र ,अपात्र की सूची चस्पा किया गया है। अधिकतर 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड व सम्पूर्ण बसाहट के पट्टे का दावा अपात्र सूची में डाल दिया गया है।इसके लिए कोई मापदंड व आधार नहीं दिया गया है। इसकी वजह से अधिग्रहण प्रभावित गांवों में लोग नाराज हैं। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति और किसान परिवारों के बीच आंदोलन को तेज करने पर सहमति बन रही है। इसके लिए अलग-अलग गांवों में बैठकों का नया दौर शुरू हुआ है।रायपुर में दूसरे संगठनों के साथ हुई किसानों की बैठक।

राकेश टिकैत के आगमन की भी तैयारी

नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति अब किसान नेता राकेश टिकैत के आगमन की तैयारी में है। टिकैत के भारतीय किसान यूनियन ने वहां पहले ही मोर्चा संभाल लिया है। आंदोलन के नेता रूपन चंद्राकर और कामता प्रसाद रात्रे ने फरवरी में राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें आंदोलन में आने का न्यौता दिया था।

दूसरे संगठनों का भी साथ मिला

नवा रायपुर के किसान आंदोलन को दूसरे संगठनों का भी साथ मिला है। 26 मार्च को रायपुर के कलेक्ट्रेट चौक स्थित एक सभागार में विभिन्न सामाजिक, कार्मिक और किसान संगठनों की बैठक हुई। इनमें तत्पर, अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ, फुटकर व्यापारी कल्याण संघ, फुटकर फुटपाथ व्यापारिक संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, पथ विक्रेता कल्याण संघ, किसान आन्दोलन किसान साथी, मितानिन कल्याण संघ, संयुक्त किसान मोर्चा और दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकम्पा संघ शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button