अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

राशन कार्डों का नवीनीकरण 30 जून तक, 7 लाख का होना बाकी

तहलका न्यूज रायपुर// खाद्य विभाग प्रदेश में राशनकार्ड का नवीनीकरण एवं राशन कार्डधारियों का ई-केवायसी कर रहा है। यह 30 जून तक किया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण खाद्य विभाग के मोबाइल एप पर हो सकता है। इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट http://khadya.cg.nic. in से डाउनलोड करके नवीनीकरण कर सकते हैं। राशन दुकानों में भी जाकर ऑनलाइन नवीनीकरण और ई-केवायसी हो सकता है। ई-केवायसी के लिए हितग्राही का बायोमेट्रिक अद्यतन होना चाहिए। जिन सदस्यों का बाल आधार बना है उन्हें पहले आधार सेवा केंद्र से अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा। इसके पश्चात राशन दुकान की ई-पॉस मशीन से ई-केवायसी करा सकते हैं। राशनकार्ड में ई-केवायसी और नवीनीकरण की सुविधा निशुल्क है। अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशन कार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशनकाडों का नवीनीकरण अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button