कांग्रेस के महामंत्री ने की अपने ही पार्टी के पार्षद पर हमला,जानिये मामला कहा का।


तहलका न्यूज दुर्ग/ भिलाई शहर के कांग्रेसी ने विवाद को लेकर पहुंची थाने, कांग्रेस के नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 69 के पार्षद पर कांग्रेस के महामंत्री सैमुअल डेविड पाइप और डंडों ने किया हमला ।
सेक्युलर पार्टी के रूप में पहचान बनाने वाली कांग्रेस ने अपने ही पार्टी के पार्षद पर कि जातिवाद टिप्पणी किया।
भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 69 के पार्षद कमल टंडन को वार्ड नंबर 70 के चुनाव प्रभारी रहे सैमुअल डेविड ने मारा डंडों से। पार्षद कोमल टंडन का कहना है कि बच्चों की लड़ाई को देखकर सुलह करवाने गया था, उसी बीच में कांग्रेस के महामंत्री के पद में कार्य कर रहे सैमुअल डेविड ने अपने कार से पाइप और डंडों निकाल कर किया हमला साथ ही मारते हुए सतनामी जात की बात कही एवं छोटी जाति का ताना मारा । कोमल टंडन और उनकी पत्नी अब इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन के दरवाजे पर पहुंच गई है । अब आगे देखना यह है कि कोमल टंडन को क्या इन्साफ मिलेगी या नहीं।