अपना जिलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहरसरगुजा जिला
इंजेक्शन लगाने से हुई 7 साल के मासूम मौत, लाचार पिता ने कंधे मे ढोया बेटी का शव:

अंबिकापुर। इलाज के दौरान सात साल के मासूम की मौत हो गई। शव वाहन नहीं मिलने पर पिता ने नम आँखों से बेटी की डेड बॉडी अपने कंधे के सहारे ही ढोया।
जानकारी के मुताबिक बुखार से पीड़ित होने पर बच्ची के पिता ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। पिता ने आरोप लगाया कि नर्स के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। बच्ची के नाक से खून बहने लगा और मासूम की मौत हो गई। शव वाहन नहीं मिलने पर बेटी की मौत से गमजदा पिता बेटी की शव कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल से पैदल ही निकल पड़ा।