अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

सीएम हाउस पहुंचा सर्व आदिवासी समाज,प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे है बैठक

रायपुर। सर्व आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार मुख्यमंत्री निवास पहुंचा है। बस्तर से पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चर्चा कर रहे हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के साथ पहुंचे आदिवासी नेता समाज से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि हाल ही में विधानसभा में पेश किए गए दो जांच आयोग की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। मंगलवार को खत्म हुए विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने ताड़मेटला और एडसमेटा न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश की है।एड्समेटा मामले की जांच में आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस की गोली से मारे गए सभी आठ लोग ग्रामीण थे। वही घटना में मारा गया एक जवान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने की वजह से मारा गया था। उधर, ताड़मेटला मामले की जांच में आयोग किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया है। बता दें कि ताड़मेटला में करीब 300 आदिवासियों के घर जला दिए गए थे। इस घटना के बाद मौके पर जा रहे हैं स्वामी अग्निवेश पर पथराव हुआ था। पुलिस ने इस घटना को नक्सली साजिश बताया था।

Related Articles

Back to top button