60 साल पुराना राजहरा डेम का अस्तित्व खतरे में,शासन प्रशासन मे भी नहीं है गंभीरता:

बालोद।जिले के दल्ली राजहरा में माइंस पहाड़ी के पास 60 साल पहले, बीएसपी द्वारा बनाये गये राजहरा डेम का अस्तित्व अब खतरे में आ चुका है। माइंस की पहाड़ियों से पानी के साथ बहकर आने वाले फाइंस मिट्टी से डेम का बड़ा हिस्सा पट चुका है।लेकिन इसको बचाने की दिशा मे कोई गंभीर दिखाई नही दे रहा है।
लगभग 60 साल पहले इस डेम का निर्माण बीएसपी के द्वारा किया गया था और इसके पानी का उपयोग बीएसपी के द्वारा किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही बोईरडीह डेम का निर्माण हुआ, बीएसपी इस राजहरा डेम से पूरी तरह विमुख हो गई,बीएसपी प्रबंधन की अनदेखी के चलते अब इस डेम का अस्तित्व खतरे में है। लोगों की मानें तो इस डेम की साफ सफाई व सरंक्षण को लेकर बीएसपी प्रबंधन सहित नगर के जिम्मेदार लोगों को गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक इस दिशा मे कोई बड़ी पहल नहीं हुई। बता दें कि पहाड़ी पानी के साथ बहकर आने वाली लाल मिट्टी और फाइन्स से यह डेम भर चुका है. डेम की साफ-सफाई हो जाये तो यह डेम दल्ली राजहरा वासियों के लिये एक बड़ी सुविधा साबित होगी.



