रायपुर में वकील देंगे धरना,25 मार्च को निकलेगी महारैली
बिलासपुर। वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले राजस्व अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के वकील राजधानी रायपुर में 25 मार्च को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दिन राजधानी रायपुर में दोपहर तीन से पांच बजे के मध्य कचहरी चौक से राजभवन एवं मुख्यमंत्री निवास तक रैली के रूप मे वकील कूच करेंगे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्यपाल अनुसुइया उइके को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपेंगे।
22 अप्रैल को जंतर मंतर में देंगे धरना
महा रैली के बाद 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 3:30 बजे तक दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे।
बीसीआइ ने भी जताई है नाराजगी
रायगढ़ के वकीलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर बार कौंसिल आफ इंडिया ने भी नाराजगी जाहिर की है। पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर वकीलों के खिलाफ दर्ज मामले को रद करने व दोषी राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।