कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ हुई अपराध दर्ज!

तहलका न्यूज दुर्ग// आईआईटी भिलाई में हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आए स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी द्वारा कही गई, अश्लील बातों के खिलाफ हुई शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने यश राठी के खिलाफ धारा 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आईआईटी के सामने प्रदर्शन करते हुए यश राठी के खिलाफ ज्ञापन सौपा था। उल्लेखनीय है कि आईआईटी भिलाई में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके लिए आपसी सहयोग से कार्यक्रम की तैयारी की गई थी और स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान यश राठी ने कई अश्लील बातें कही थी। इस दौरान कालेज के प्रोफेसर, पारिवारिक सदस्य व अन्य लोग अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। इस दौरान कई लोगों ने अपने कान भी बंद कर लिए थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आईआईटी के सामने प्रदर्शन किया था तथा आवेदन सौंप कर यश राठी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने मंच से अश्लीलता परोसने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।