30 पेटी अंग्रेजी शराब तस्करी करते 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

बालोद। जिले में शराब की तस्करी बढती ही जा रही है जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने चार शराब तस्करों को धर दबोचा है. अरुणाचल प्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे, लेकिन बालोद पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. चाऱों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बालोद थाने की टीम को बड़ी मात्रा में एक कार के जरिए जंगल के रास्ते शराब तस्करी करने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी सहित बालोद थाने की टीम मौके के लिए रवाना हुए. संदेह के आधार पर एक कार को रोककर जब तलाश की गई तो उसमें 30 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आरोपी कांकेर एक बालोद और एक रायपुर का बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है.नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जरी रहेगी |