छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

थाना सुपेला में बाल दिवस का आयोजन, कक्षा चौथी की छात्रा को बनाया एक दिन का थानेदार

भिलाई. बाल दिवस के अवसर पर सुपेला थाना में एक चौथी क्लास की बच्ची शृष्टि वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। इस अवसर शृष्टि पूरे थाने का निरीक्षण किया और की जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सुपेला थाने में अपराध निकाल, और केस डायरी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने पूरे थाने को घूमा। पुलिस कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। लॉकअप को देखा। पूरे थाने में उन्हें सबसे अच्छा बाल मित्र कक्ष लगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर पुलिस वालों को देखकर डरते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने स्कूल के बच्चों के साथ थाना निरीक्षण पर आई थी। उसने टीआई दुर्गेश शर्मा से टीआई बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने तुरंत बच्ची की इच्छा का मान रखा। उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राकेचा से अनुमति लेकर बच्ची को एक दिन का थाना प्रभारी बनने का मौका दिया।

Related Articles

Back to top button