कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

जंगल में जुआ खेलते 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा | जिले में जुआ खेलते 13 आरोपी गिरफ्तार हुए है मंगलवार शाम करीब 5 बजे सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर के भगवताटोला खार में जुआ खेला जा रहा था। इसकी जानकारी एसपी को मिली। उन्होंने कार्रवाई की जिम्मेदारी नक्सल ऑपरेशन डीएसपी केके वासनिक को दी। नक्सल डीएसपी वासनिक सहसपुर लोहारा पहुंचे, वहां से पुलिस की टीम को लेकर मौके के लिए निकले और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 66 हजार 535 रुपए नकद, 8 बाइक कीमत तीन लाख रुपए व 14 मोबाइल, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बरामद किया है। इन आरोपियों में 5 लोग राजनांदगांव व बाकी सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के थे। जिस जगह पर पुलिस ने कार्रवाई की है, वह सहसपुर लोहारा से करीब 12 किमी दूर है। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ एक्ट में तहत कार्रवाई की गई। मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है।आरोपियों को जमानत पर छोड़ा गया है |

Related Articles

Back to top button