छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

सुपर स्टाकिस्ट बनाने के नाम पर दो लोगों ने व्यवसायी से किया 5 लाख की ठगी

बिलासपुर। जिले के एक व्यवसायी के साथ 5 लाख कि ठगी कि खबर सामने आई है| तालापारा में रहने वाले व्यवसायी को बेसन, मैदा, सूजी और आटा का सुपर स्टाकिस्ट बनाने के नाम पर दो लोगों ने पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी उन्हें सामान नहीं दिया गया। सामान देने टालमटोल करने पर व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तालापारा के बालमुकुंद स्कूल के पास रहने वाले कैलाश शर्मा(60) व्यवसायी हैं। उनकी तालापारा में की कैलाश ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। अक्टूबर 2021 में उनके पास लखनऊ के ब्रम्हापार्क के पास रहने वाले विनय द्विवेदी और हर्ष द्विवेदी आए। उन्होंने अपनी कंपनी विटो किंग फूड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेहतर क्वालिटी का बेसन, मैदा, सूजी और आटा सप्लाई करने की बात कही। उन्होंने व्यवसायी को तय कीमत और सही समय पर सामान पहुंचाने की बात कही। दोनों ने व्यवसायी को जिले का सुपर स्टाकिस्ट बनाने आफर दिया। इस पर व्यवसायी ने भरोसा करते हुए 50 हजार रुपये दे दिए। बाद में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर बृजेश कुमार शास्त्री, रिजनल सेल्स मैनेजर रितेश कुमार ने व्यवसायी से मिलकर कंपनी के काम को बताया। व्यवसायी ने दो नवंबर को आटा, सुजी, मैदा, बेसन का आर्डर दिया। छह लाख के सामान के लिए उन्होंने कंपनी के खाते में दो लाख रुपये भी जमा करा दिया। इस बीच कंपनी के विनय और हर्ष ने पूरी राशि की मांग की। लगातार मांग करने पर व्यवसायी ने उनके खाते में तीन लाख रुपये और जमा करा दिया। इसके बाद विनय ने 16 नवंबर को उनके मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से सामान का बिल और बिल्टी भेजा। तीन दिन बाद भी समान नहीं मिलने पर बिल्टी में दिए नंबर पर व्यवसायी ने संपर्क किया तो पता चला कि ट्रांसपोर्ट से सामान ही नहीं भेजा गया है। इसके बाद व्यवसायी ने विनय और हर्ष के मोबाइल पर संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे। इस पर दोनों टालमटोल करने लगे। रुपये नहीं मिलने पर व्यवसायी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तथा आरोपियों कि तलाश कर रही है |

Related Articles

Back to top button