छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
शराब दुकान में तैनात गार्ड के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

रायपुर। जिले से आय दिन मारपीट की खबर मिलती रहती है शराब दुकान में तैनात गार्ड के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत गार्ड ने तेलीबांधा थाने में की है. और पुलिस को बताया कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान विदेशी शराब दुकान से 6 बोतल ब्रीजर प्रत्येक मे 180 एमएल लेकर ग्राहक को दे रहा था। तभी वहां राहुल महानंद और ललित सेन्द्रे और उनका साथी चंदन आए और बोतल की मांग करने लगे. जिसका विरोध किया। तो आरोपियों ने हाथ मुक्का से मारपीट किये। वही जान से मारने की धमकी देकर बीयर की शीशी हमले किये। इस हमले में पैर और हाथ में चोट लगी है. गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल महानंद , ललित सेन्द्रे , चंदन के खिलाफ केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.तथा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।