छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

पुलिस ने कि 40 किलो गांजा के साथ कार जब्त , आरोपी फरार

बालोद | पुलिस सहायता केंद्र पुरूर की टीम ने 40 किलो गांजा के साथ उत्तर प्रदेश पासिंग की कार को ज़ब्त किया। मामले में फरार तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस सहायता केंद्र पुरूर के प्रभारी ने बताया नेशनल हाईवे 30 में स्थित जगतरा टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कांकेर की ओर से उत्तर प्रदेश पासिंग की कार आई। जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। संदेह होने पर वाहन की डिक्की को जांच करने की बात करने पर चालक तेजी से वाहन चलाते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्राम पुरूर में साहू ढाबा के पास डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद उसमें सवार तीन व्यक्ति वाहन को छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी लेने पर कार के पीछे चेंबर में 18 पैकेट गांजा मिला, जिसकी वजन 40 किलोग्राम व कीमत 8 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।तथा मामले में कार्यवाही कि जा रही है |

Related Articles

Back to top button