छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने बनायीं समिति

राजनांदगांव | जिले में विधानसभा कि उपचुनाव को लेकर हलचल मची हुई है खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव समिति बना ली है। 19 सदस्यों की इस समिति में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित सीएम व गृहमंत्री शामिल हैं। यही समिति खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का चयन करेगी। इधर भाजपा जिला कार्यालय में खैरागढ़ विस के पदाधिकारियों से रायशुमारी हुई।देर शाम शुरू हुई बैठक रात तक चली। इसमें प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई। भाजपा की ओर भी खैरागढ़ विस में प्रत्याशी के लिए कई नाम सामने आए हैं। हालांकि अंतिम निर्णय तीन से चार नामों के बीच ही होना है। इधर कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर भी दावेदारों ने अपना बायोडाटा पीसीसी को सौंप दिया है। संभावना है कि होली के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। 17 मार्च से उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 24 मार्च तक चलेगी। ऐसे में दोनों ही दल 20 मार्च के आसपास दल अपने प्रत्याशी के नाम की अधिकृत घोषणा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button