फ़ोन पर मिस्ड कॉल आना पड़ा लड़की पर भारी, युवती का न्यूड स्क्रीनशार्ट लेकर किया वायरल

गरियाबंद। फोन पर मिस्ड कॉल आना मैनपुर क्षेत्र की एक लड़की के लिए मुसीबत बन गई. आरोपी युवक ने लड़की की न्यूड फ़ोटो वायरल कर दी. पुलिस ने अब उस शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. मैनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक राज खिरोटिया उर्फ राज माहौर (22 वर्ष) पिता स्व मुकेश खिरोटिया ग्वालियर के इंदरगंज थाना का निवासी है.आरोपी युवती को पसंद कर शादी करने का लालच देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. प्रार्थिया द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक आरोपी उसे वीडियो कॉल पर आने के लिए मजबूर किया एव उसके बाद आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसे न्यूड होकर कॉल करने के लिए उकसाया. उसी दौरान आरोपी ने न्यूड युवती का स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में रख लिया, जिसे बाद में आरोपी ने प्रार्थियां के साथियों को वायरल कर दिया. घटना से युवती बेहद आहत हो गयी और उसनें मामले की शिकायत मैनपुर थाना में दर्ज कराई. रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर थाना प्रभारी को आरोपी की पतासाजी करने निर्देशित किया. टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर 11 मार्च को ट्रेस कर लिया, उसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा.पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |