छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

वाहन में शराब की तस्करी करते 3 तस्कर गिरफ्तार

बालोद। जिले से खबर मिली है देवरी पुलिस कार व बाइक के जरिए शराब बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे अब तक की सबसे बड़ी मात्रा 700 से ज्यादा पौवा देसी शराब बरामद की गई है। आरोपियों से कार सहित अनेक गाड़ी जब्त की गई है। मुखबिर से सूचना मिली कि शराब बेचने वाला कोचिया हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू खामतराई अपने सहयोगियों के साथ कार व मोटर सायकल में शराब रखकर बेच रहा है। 11 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद के पर्यवेक्षण में दिये गये दिशा निर्देश मुताबिक दुर्ग रेंज की स्पेशल टीम व सायबर सेल बालोद, थाना देवरी व पुलिस चौकी पिनकापार के स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से चौकी पिनकापार, क्षेत्रांतर्गत ग्राम खामतराई में घेरा बंदी की। यहां हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू खामतराई, शेखर यादव उर्फ माईकल पिनकापार, शिवकुमार कन्याडबरी चौकी पिनकापार को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 703 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल मात्रा 1.26.540 एमएल, कीमत 56240 रू. एवं एक कार क. सीजी 04 एच 2322, एक मोटर सायकल क. सीजी 08 ए एन 4709 एवं एक बिना नंबर की स्कूटी काला रंग की, कुल कीमत 2, 81, 240 रूपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से चौकी पिनकापार, थाना देवरी में धारा 34 (2). 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button