छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

30 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बालोद| मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है। 12 मार्च को एक व्यक्ति तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गवाह के साथ नया तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम कोमल सिंह देवांगन (57) गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से अवैध शराब बिक्री हेतु रखे एक सफेद मटमैला रंग के थैला अन्दर 30 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कीमत 3600 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये कुल जुमला रकम 3900 रूपये एवं मोटर सायकल कीमत 30,000 रूपये मिला, जिसके संबंध में आरोपी कोमल सिंह देवांगन को धारा 91 जा.फौ. का लिखित नोटिस तामिल किया जो शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिये है। आरोपी कोमल सिंह देवांगन के द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री करते पाया जाना उक्त कृत्य धारा 34 (2).59 (क) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उपरोक्त लिखे शराबों को मुताबिक जप्ती पत्रक को गवाहों के समक्ष जप्ती किया एंव जब्ती में से 04 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब को परीक्षण हेतु अलग कर जप्त शराब को पृथक पृथक शीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय जुर्म होने से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।आगे कि कार्यवाही जारी है |

Related Articles

Back to top button