दिनदहाड़े ट्रांसफार्मर के बिजली खंभे में लगे लोहे के एंगल को चोरी करते 6 चोर गिरफ्तार
धमतरी। जिले में दिनदहाड़े चोरी कि घटना सामने आई है कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम मौरीकला में दिनदहाड़े शासकीय संपत्ति की चोरी करते छह आरोपितों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। बिरेझर पुलिस चौकी ने बताया कि नौ मार्च को दोपहर एक बजे मौरीकला के खेल मैदान के पास ट्रांसफार्मर के बिजली खंभे में लगे लोहे के एंगल को ग्राम सिर्री के पीतांबर सतनामी (28), लीलाराम कंडरा (38), संतु कंडरा (50), संजय यादव (29), धर्मेंद्र नेताम (32), गोपी उर्फ दुलेश्वर ध्रुव (23) छोटा हाथी वाहन में भरकर ले जा रहे थे। मौके पर मौरीकला के शिक्षित एवं जागरूक नागरिकों को संदेह होने पर सभी को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने बिरेझर पुलिस को तुरंत सूचित किया। मौके पर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा दो फरार आरोपितों को भी खोजबीन कर गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपितों के पास से ट्रांसफार्मर में लगे डीईओ यूनिट चैनल, नट बोल्ट बरामद किया गया, जिसकी कीमत छह हजार रुपये बताया जा रहा है। सभी आरोपितों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। तथा आगे कि कार्यवाही कि जा रही है|