शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अमले कि कार्यवाही, शराब तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर। आबकारी विभाग कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आबकारी अमले ने रविवार को चकरभाठा क्षेत्र के कनेरी में शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई की। एक ग्रामीण ने जुगाड़ के सामान से घर में शराब की फैक्ट्री खोल ली थी। उससे वह शराब बनाकर लोगों को बेच रहा था। आबकारी टीम जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो अधिकारियों के होश उड़ गए। ग्रामीण के साथ ही गांव में अन्य शराब बेचने वालों को पकड़ा गया है। आरोपित से 52 लीटर महुआ शराब और एक हजार 175 किलो लहान जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी अमले को रविवार की सुबह सूचना मिली कि चकरभाठा क्षेत्र के कनेरी और पिरैया में कुछ लोग महुआ शराब बना रहे हैं। इस पर आबकारी अमले ने चकरभाठा थाने की टीम लेकर कनेरी गांव में दबिश दी। गांव के जयराम धृतलहरे के ठिकाने पर आबकारी अमला अधिकारियों के तो होश उड़ गए। उसने जुगाड़ से मिनी डिस्टलरी की तरह शराब निकालने का सिस्टम तैयार कर लिया था। इससे मौके पर शराब निकाली जा रही थी। पुलिस ने जयराम के कब्जे से आठ लीटर महुआ शराब और एक हजार 75 किलो लहान जब्त की। इसके अलावा शराब बनाने के लिए फिटकरी, गुड़ और अन्य सामान भी जब्त किया गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आबाकारी अमले ने पिरैया में दबिश देकर सुकृता बाई रात्रे(40) के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। गांव के सूरज भारद्वाज(22) के कब्जे से 12 लीटर, फलित बघेल के कब्जे से तीन लीटर, अनिल बंजारे(23) के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपित के खिलाफ अमले ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया |