अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

ADM एनआर साहू करेंगे किसान के मौत की मजिस्ट्रियल जांच,

नवा रायपुर। में आंदोलन के दौरान किसान सियाराम पटेल की मौत की मजिस्ट्रियल जांच होगी। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए एडीएम एन.आर. साहू को जांच अधिकारी बनाया है। इस बीच प्रशासन ने किसान प्रतिनिधियों को मुख्य सचिव से मुलाकात का न्योता दिया है।

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की मौत की जांच के बिंदु भी तय किए हैं। इसमें कहा गया है, किसान सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण, मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई आदि बिन्दुओं पर जांच होनी है। जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। NRDA भवन के सामने पिछले 70 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने 11 मार्च को मंत्रालय तक मार्च का आयोजन किया था। वे लोग अपनी अपील मुख्य सचिव को सौंपना चाहते थे। वहां से निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उसी दौरान बरौदा गांव निवासी 66 वर्षीय सियाराम पटेल बेहोश होकर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में एक दिन पहले ही अपर मुख्य सचिव को भी जांच का आदेश दिया है।

मुख्य सचिव से मिलने की तैयारी

आंदोलन का नेतृत्व कर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मिलने का न्योता दिया है। सोमवार को उनके प्रतिनिधिमंडल को सर्किट हाउस बुलाया गया है। वहां चर्चा की बात है। समय की जानकारी नहीं आई है। वह आ जाए तो हम लोग दस्तावेजाें के साथ मिलने जाएंगे।

आमरण अनशन खत्म कराया गया

किसान आंदोलन के दौरान आमरण अनशन पर बैठ गए लोगों को मना कर अनशन खत्म करा लिया गया है। किसानों का कहना है, इसके लिए अनशनकारियों के रिश्तेदारों को बुलाया गया। उसके बाद सभी अनशन तोड़ने को राजी हुए। किसान नेताओं ने कहा, हमें यह लड़ाई जिंदा रहकर जीतना है।

Related Articles

Back to top button