नगर निगम की बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही

दुर्ग । दुर्ग भिलाई में बेजा कब्जाधारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है । भिलाई नगर निगम ने शुक्रवार को रायपुर नागपुर नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस लेने पर बेजा कब्जा करके बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने यहां अवैध रूप से रखे गए ठेला तथा बांस बल्ली को हटाने के साथ ही 60 से अधिक स्थान पर बेदखली की कार्रवाई की निगम की यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन जारी रही। पहले दिन कुछ ठेले गुमटी को हटाने के साथ दूसरे लोगों को बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद शुक्रवार को फिर से निगम की टीम यहां पहुंची। उसने सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाए साइन बोर्ड, नेम प्लेट, छोटे बड़े होर्डिंग्स सहित समय से सड़क पर रखे हुए कंडम वाहन को जब्त किया। इस दौरान निगम का राजस्व विभाग और पुलिस विभाग का संयुक्त अमला लगा रहा । शुक्रवार को चंद्रा मौर्या चौक से पावर हाउस चौक तक कार्रवाई की गई। इसके बाद आगे की कार्रवाई भी जारी रहेगी। निगम की इस तरह की कार्रवाई को देखते हुए अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान निगम ने बेजा कब्जा को लेकर 5 से अधिक कब्जेधारियों से अर्थदंड भी वसूला किया। तथा जुर्मानाभी लगाया ।