छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

वाहनों की तोड़फोड़ के बाद दो युवकों की पिटाई के मामले में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई। जिले से खबर आई है कि भिलाई-3 इलाके में वाहनों की तोड़फोड़ के बाद दो युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है. भिलाई-3 थाना प्रभारी ने बताया कि मिडलैंड ट्रांसपोर्ट कैरियर का संचालक पंकज सिंह समेत अन्य ने मिलकर खुर्सीपार जोन 1 निवासी सुदर्शन पर रॉड से प्राणघातक हमला किया है. पीड़ित के सिर, हाथ, पैर पर आई गंभीर चोट के बाद उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वाले अकरम को भी चोटें आई है ट्रांसपोर्ट नगर में सुपरवाइजर का काम करने वाले अकरम अली काम से पुरैना में ट्रकों की देखरेख करने के लिये दोस्त डी सुदर्शन के साथ बाइक पर निकला था. रात को लौटते समय सिरसा गेट चौक नहर पुलिया के बाजू अंडरब्रिज के पास नेहरु नगर निवासी पंकज सिंह ने उनके साथ रॉड से जोरदार मारपीट की. युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई है. गौरतलब हो कि पंकज सिंह ने हाल ही में सात कैप्सूल वाहनों में तोड़फोड़ कर ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की थी पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तलाश कर रही है ।

.

Related Articles

Back to top button