चार राज्यो मे भाजपा की जीत छतीसगढ़ मे जशन का माहौल, प्रदेश आध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने खेली भगवा होली, पूर्व सीएम ने फोन पर दी योगी को बधाई

रायपुर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में जीत आती नजर आ रही है। मतगणना में अब तक के रुझानों के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है। फिर से यूपी में एक बार योगी सरकार बनती नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश की जीत की खुशी रायपुर भी पहुंची और यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और पार्टी के स्थानीय नेता ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए पटाखे भी फूटे और जश्न का गुलाल उड़ाया गया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी फ़ोन पर योगी आदित्यनाथ को बधाइयाँ दी। उन्होने कहा की- सर प्रणाम डॉ रमन बोल रहा हूं, सर आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लाेगों की तरफ से आपको बधाई, ऐसा लग रहा है हम लोग जीत गए, आपकी जीत की खुशी छत्तीसगढ़ भी मना रहा है। बधाई आपको। फोन की दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ रमन को धन्यवाद दिया।रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में जीत मिलती नजर आ रही है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह चमत्कार हुआ है विकास और डेवलपमेंट के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर और उत्तर प्रदेश में के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत की वजह से।सिर्फ यूपी ही नहीं हम उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भी सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच रहे हैं।
यूपी में पूरी ताकत से चुनावी माहौल संभाल रहीं सरोज पांडे ने कहा- मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मैं बधाई दे रही हूं, जिन्होंने अथक प्रयास किए। हमारे पास करिश्माई व्यक्तिव हैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, इनके आकर्षण और कामों की वजह से लोगों ने पुन: इन्हें चुना, जनता ने दोनों हाथों से आर्शीवाद दिया है। एक ईमानदार सरकार को चुना है। यूपी के विकास को चुना है।