छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

समान सप्लाई का झांसा देकर स्टील कारोबारी से लाखो की ठगी

भिलाई । जिले से स्टील कारोबारियों से ठगी का मामला सामने आया है । खुर्सीपार पुलिस ने एक इस्पात कंपनी के मालिक की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता ने बताया कि उसने आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति 5 लाख रुपए एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने ना तो सामान की सप्लाई दी न रुपए वापस कर रहा है। खुर्सीपार टीआई ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात 4 जनवरी 2020 को उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी। फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन लगाता तो वह आज सप्लाई देगा कल देगा की बात कहकर घुमाने लगा। रुपए वापस मांगने पर भी नहीं दे रहा था। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं तो वह एफआईआर दर्ज करा दी। प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है तथा आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला थाने में दर्ज करा दिया है ।

Related Articles

Back to top button