जमीन पर कब्जा कर संचालित किए जा रहे दोना पत्तल कारखाना के खिलाफ इंफोर्समेंट टीम की कार्यवाही
दुर्ग । जिले में कब्जाधारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है था लोग अवैध कब्जा करके अपना काम संचालित कर रहे है ।नेवई में बीएसपी की 5 हजार वर्गफुट जमीन पर कब्जा कर संचालित किए जा रहे दोना-पत्तल कारखाना के खिलाफ इनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की और अवैध कारखाना पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया।इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने संपदा न्यायालय से पारित डिक्री के आधार पर नेवई में अवैध रूप से निर्मित और संचालित दोना-पत्तल के फैक्ट्री को तोड़ दिया है। ये फैक्ट्री करीब पांच हजार वर्गफुट क्षेत्र में निर्मित थी । अवैध फैक्ट्री विगत कई वर्षों से चल रही थी। इसके अलावा इनफोर्समेंट टीम ने न्यू सिविक सेंटर में अवैध रुप से संचालित छह ठेलों को भी हटाया। इन्हें पूर्व में कई बार समझाइश दी गई थी बावजूद उन्होंने कारोबार बंद नहीं किया। वहीं रुआबांधा सेक्टर के आवास 80 सी, रिसाली सेक्टर के आवास 23ए, सेक्टर-4 का आवास क्रमांक 14ई व 14एफ को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। प्रवर्तन विभाग ने कहा कि लगातार कार्रवाई जारी है।अवैध रूप से ठेलो का निर्माण तथा संचालित करने वाले लोगो पर प्रवर्तन विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी ।