छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

कोर्ट ने थाना प्रभारी को अवमानना नोटिस किया जारी

दुर्ग । जिले के एक थाना प्रभारी को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है । दुर्ग न्यायालय ने बोरी थाना प्रभारी संतोष मिश्रा को कोर्ट की अवमानना करने के लिए नोटिस जारी किया है। यह पहला मामला नहीं है जब उन्हें यह नोटिस दिया गया है। इससे पहले भी कोर्ट ने 17 जनवरी को उन्हें तीन दिन के भीतर न्यायालय में पेश होकर धोखाधड़ी के मामले में जवाब देने का आदेश दिया था। इस पर थाना प्रभारी ने अपने अधीनस्थ एएसआई को न्यायालय भेजा था। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और फिर से 22 मार्च 2022 को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है । अधिवक्ता कुलदीप दुबे ने बताया कि तिरीत राम साहू ने न्यायालय में आरोपी थान सिंह साहू और हेमंत साहू के खिलाफ धारा 420, 406, 323, 506, 294, 120बी, 34 के तहत मुकदमा दायर कराया था। न्यायालय ने 17 जनवरी 2022 को मामले की सुनवाई करते हुए बोरी थाना प्रभारी को अंतिम रिपोर्ट 1 माह के भीतर पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी थाना प्रभारी ने लापरवाही बरती और न्यायालय में रिपोर्ट पेश नहीं की। न्यायालय ने इसे कोर्ट की अवमानना बताते हुए टीआई मिश्रा को शोकाज नोटिस जारी किया और 3 दिन के भीतर थाना प्रभारी को स्वयं न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब पेश करने का आदेश दिया। इन नोटिस का भी थाना प्रभारी पर कोई असर नहीं हुआ। थाना प्रभारी ने जवाब तो दिया, लेकिन वह स्वयं उपस्थित न होकर एएसआई को न्यायालय में भेज दिया। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को न्यायालय में 22 मार्च को उपस्थित होकर जवाब देने का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने थाना प्रभारी को कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब देने का नोटिस दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button